Child Labour Awareness
बाल श्रम निषेध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्ष का विषय है कल दिनांक 24 दिसंबर 2023 को विकासखंड कालाकांकर के रामपुरगढौली ग्रामसभा के कमल्लीचक गांव में सक्षम फाउंडेशन द्वारा बाल मजदूरी निषेध कार्यक्रम के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों तथा किशोरों को मजदूरी न करने के प्रति जागरूक करना है। सक्षम फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ रणजीत सिंह ने अधिक से अधिक लोगों को संगोष्ठी में प्रतिभाग करने का आह्वान किया है। #ChildLaborAwareness
Dr. Ranjeet Singh
12/23/20231 min read







